पंजाब में निकाय चुनाव को लेकर आज यानी शनिवार को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है। आज उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। दोपहर तीन बजे तक ये प्रक्रिया चलेगी। जिसके बाद पता चल जाएगा कि आखिरकार मुकाबले में कौन कौन है। बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर कल यानी शुक्रवार को कुल 11 नामांकन रद्द किए गए थे। जिसमें पांच नगर निगम के अधीन आते लोगों के थे। साथ ही आज जिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह नहीं मिला है, उन्हें आज चिन्ह भी मिल जाएगा। AAP, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला पंजाब के जालंधर नगर निगम चुनाव में तीन प्रमुख पार्टियों के बीच मुकाबला है। जिसमें आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी का नाम शामिल है। 85-85 वार्डों में आप और कांग्रेस के उम्मीदवार हैं और 84 वार्डों में बीजेपी के उम्मीदवार हैं। बीजेपी की एक उम्मीदवार नामांकन वाले दिन लेट पहुंचे, जिसके चलते वह अपना नामांकन नहीं दाखिल कर पाई। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस और बीजेपी छोड़कर कई नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं। हालांकि बीजेपी ने सबसे पहले लिस्ट जारी की थी। जालंधर के वेस्ट हलके में 23, नॉर्थ हलके में 24, सेंट्रल हलके में 23 और जालंधर कैंट हलके में कुल 15 वार्ड हैं।