जालंधर में आई लव मोहम्मद विवाद:नईम खान बोले- धरना देने वाले 70% लोग मंदिर नहीं जाते, पुलिस चाहे तो अरेस्ट कर ले, सब BJP का गेम

जालंधर में ‘आई लव मोहम्मद’ और ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने को लेकर हुआ विवाद अब सुलझ गया है। इस मामले में मंत्री मोहिंदर भगत और आप पार्टी के अन्य नेताओं ने बीच-बचाव करके दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया है। इससे पहले एडवोकेट नईम खान ने दैनिक भास्कर ऐप के साथ बातचीत में कहा है कि 1 अक्टूबर की शाम जालंधर में जो हुआ, उसे बीजेपी ने प्लांट करवाया है। इसकी CBI इन्क्वायरी की मांग उठाएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार इलेक्शन से पहले बीजेपी ऐसा कर रही है। इसके अलावा पंजाब में 2027 में इलेक्शन होने हैं। इस विवाद से भाजपा पंजाब में अपने पैर जमाना चाहती है। नईम खान ने कहा- धरना देने वालों में करीब 70% लोग तो ऐसे होंगे, जो कभी मंदिर भी नहीं जाते। फिर भी पुलिस चाहे तो हमें अरेस्ट कर ले। यह सब भाजपा का गेम है। बता दें कि 1 अक्टूबर को जालंधर में यूपी के आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद के बाद मुस्लिम संगठन सीपी दफ्तर में मेमोरेंडम देने जा रहा था। इस दौरान अल्लाह-हु-अकबर और जय श्रीराम का नारा लगाने पर विवाद हो गया। इसका वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों सहित बीजेपी नेताओं ने पहले डीसी दफ्तर और बाद में BMC चौक पर धरना लगाया। धरने के बाद पुलिस ने मुस्लिम संगठन के 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। इनमें अयूब खान और नईम खान का नाम भी शामिल है। बाकायदा डीसीपी डोगरा ने इसकी जानकारी दी। हालांकि, मुस्लिम नेताओं का दावा था कि उन पर कोई केस नहीं हुआ है। अगर होता भी है तो भी वह डरने वाले नहीं हैं। वह 8 अक्टूबर को भीड़ जुटाने का ऐलान कर चुके हैं। पूरे विवाद पर एडवोकेट नईम खान ने बातें कहीं… हिंदू संगठन के नेता बोले- हमारे मंदिर जाने का फैसला ये लोग करेंगे क्या
इधर, हिंदू संगठन गंभीर सेवा मंच के प्रशांत गंभीर ने एडवोकेट नईम खान के बयान पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा- मैं इन लोगों से कहना चाहता हूं कि ये प्रेस कान्फ्रेंस में कह रहे हैं कि हिंदू संगठन जो धरना दे रहे हैं, उनमें से बहुत से लोग मंदिर नहीं जाते। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या आप लोग ये फैसला करेंगे कि हम मंदिर जाएं या नहीं? क्या मांस का व्यापार करने वाले हमें बताएंगे कि हम मंदिर जाते हैं या नहीं? मेरा मन इनकी बातों से बहुत दुखी हुआ। अगर ये 8 अक्टूबर को एक धरना देंगे तो मैं 10 धरने दूंगा। ॰॰॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें… मुस्लिम नेताओं का जालंधर में भीड़ जुटाने का ऐलान:अयूब-नईम बोले- जय श्रीराम का नारा लगाने वाले पर FIR नहीं की; BJP के दबाव में पुलिस पंजाब के जालंधर में आई लव मोहम्मद विवाद को लेकर हुए हंगामे के बाद मुस्लिम पक्ष ने 8 अक्टूबर को विरोध जताने का ऐलान किया है। एडवोकेट नईम खान और आम आदमी पार्टी (AAP) पार्षद के पति अयूब खान ने कहा है कि पुलिस बीजेपी के दबाव में काम कर रही है। पूरी खबर पढ़ें…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *