जालंधर में आज नामांकन वापस लेने का पहला दिन:85 वार्डों में कुल 448 उम्मीदवारों ने पेपर भरे, नामांकनों की जांच भी आज से

पंजाब के जालंधर नगर निगम चुनाव को लेकर कल यानी 12 दिसंबर (गुरुवार) को नामांकन के आखिरी दिन 85 वार्डों में करीब 448 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे। इसकी जानकारी चुनाव अधिकारी कम डीसी हिमांशु अग्रवाल द्वारा साझा की गई। नगर निगम, नगर परिषद और नगर पांचायतों को मिलाकर 698 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे हैं। आज नामांकन वापस लेने और नामांकन जांच का पहला दिन है। जिनके नामांकन में कमी पाई जाएगी, उनके नामांकन वापिस होंगे। डीसी अग्रवाल ने कहा- नगर निगम जालंधर के 85 वार्डों के लिए 448 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इसी तरह भोगपुर नगर कौंसिल के 13 वार्डों के लिए 62, गोराया नगर कौंसिल के 13 वार्डों के लिए 53 और फिल्लौर नगर कौंसिल के वार्ड नंबर 13 के लिए 4 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। नगर पंचायत बिलगा के 13 वार्डों के लिए 47 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। नगर पंचायत शाहकोट के 13 वार्डों के लिए 81 उम्मीदवारों तथा नगर पंचायत मैहतपुर के वार्ड नंबर 5 के लिए 3 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। डीसी बोले- चुनाव पारदर्शिता से होंगे डीसी ने आगे कहा- जिला प्रशासन नगर निगमों, नगर परिषदों, नगर पंचायतों के चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। जिला प्रशासन ने चुनाव के सुचारू संचालन के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं तथा चुनाव कर्मचारियों को पर्याप्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नामांकन पत्रों की जांच 13 दिसंबर को होगी तथा 14 दिसंबर को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *