पंजाब के जालंधर में एक 14 साल की एनआरआई लड़की को नशीली चीज देकर उसके साथ गलत काम करने के आरोपों में सिटी पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई गई है। जिस पर ये आरोप लगे हैं, उक्त युवक के घर पर पुलिस ने रेड भी की, मगर तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुका था। फिलहाल मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है, जांच के बाद पुलिस में केस दर्ज करेगी। आरोपी नशा करवाने का लालच देकर लड़की की बुलाता था पुलिस को दी शिकायत में बाबा मोहन दास नगर के रहने वाले एनआरआई परिवार ने कहा- आरोपी युवक ने पहले लड़की को नशा करवाया और फिर खुद नशा किया। नशे में आरोपी ने लड़की के साथ गलत काम किया। आरोपी लड़की को नशा करवाने का लालच देकर अपने पास बुलाता था और उसके साथ गलत काम करता था। जब इस बारे में परिवार को पता चला तो तुरंत मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस को शिकायत मिली तो आरोपी के घर पर पुलिस ने रेड कर दी। आरोपी भी बाबा मोहन दास नगर का रही रहने वाला है। मगर आरोपी घर पर नहीं मिला। जिसके बाद आरोपी के पिता को पूछताछ के लिए थाने लेकर आया गया था। लड़की का सिविल अस्पताल से करवाया गया मेडिकल मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल मामले में पुलिस द्वारा लड़की का जालंधर के सिविल अस्पताल से मेडिकल करवाया गया है। वहीं, फिलहाल मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। जांच के बाद मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।