पंजाब के जालंधर में एक पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक रणजीत सिंह लुधियाना क्षेत्र में तैनात था। आज (बुधवार) को जब रणजीत ड्यूटी जाने के लिए कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों के लोगों को कुछ शक हुआ। उन्होंने दरवाजा खोलकर देखा तो उन्हें रणजीत फंदे पर लटका हुआ मिला। रणजीत के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस अभी इसकी जांच कर रही है। पुलिस बोली- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
मेहितपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद कर लिया है। हांलाकि अभी यह सामने नहीं आया कि इस नोट क्या लिखा हुआ है। आसपास के लोगों ने बताया कि रणजीत ने पारिवारिक कारणों से सुसाइड किया है।


