पंजाब के जालंधर में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए बनाए गए ट्रैक पर पंजाब विजिलेंस की टीम ने आज यानी सोमवार को अचानक छापा मारा और कई दस्तावेज जब्त किए। ये रेड आज सुबह करीब 12 बजे जालंधर बस स्टैंड के पास की गई। ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक पर सुबह सोमवार होने की वजह से भारी मात्रा में भीड़ थी। इस दौरान ड्राइविंग टेस्ट देने आए लोगों को भी काफी परेशानियों का सामान करना पड़ा। छापेमारी के बाद ड्राइविंग ट्रैक के सभी आने जाने वाले रास्ते और दरवाज़े मुलाजिमों द्वारा बंद कर दिए था। जितनी देर रेड चली, उतनी देर तक मुलाजिमों द्वारा किसी को भी अंदर या बाहर नहीं जाने दिया जा रहा थी। सरवन सिंह बोले- ट्राई पास करने के पैसे मांगे गए ड्राइविंग ट्रैक पर टेस्ट देने आए सरवन सिंह ने बताया कि आज टैस्ट देने के लिए सुबह साढ़े नौ बजे आया था। मगर आज भी हमारा टेस्ट नहीं हो सका। हमारी ट्राई भी सही हुई, मगर ट्राई को पास करने के लिए हमसे 1500 रुपए मांगे गए। अगर 1500 रुपए न दिए तो वह ट्राई फेल कर देते हैं। महिला एजेंटों पर द्वारा उनसे पैसे मांगे गए थे। आज मैंने सुना है कि रेड हुई थी। कुल चार मुलाजिम रेड के लिए पहुंचे थे। राजीव ने बताया कि आज हम अपना काम करवाने के लिए आए थे तो हमें बहुत सी परेशानियों का सामान करना पड़ा। पहले हमारे दस चक्कर लगवाए गए और फिर आज हमारा काम नहीं हो पाया। अब हमें फिर से कह दिया गया कि बाद में आओ।