जालंधर में बीते शनिवार-रविवार की रात शहर के व्यस्ततम फुटबॉल चौक में कुछ युवक एक खाट पर हुक्का पी रहे थे। जब पुलिस को इस बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर हुक्का जब्त कर लिया और उक्त युवकों को तुरंत हिरासत में ले लिया। हालांकि हुक्का पी रहे युवकों ने तर्क दिया कि वे सरकारी काम से कार में जालंधर आए थे। मिली जानकारी के अनुसार देर रात फुटबॉल चौक में सरकारी मरम्मत का काम चल रहा था। इस दौरान मरम्मत का काम करने आए युवकों ने चौक में ही एक खाट बिछा दी और वहीं हुक्का पीना शुरू कर दिया। यह हुक्का फ्लेवर वाला नहीं था। जब वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को इस बारे में बताया तो टीमें तुरंत जांच के लिए मौके पर पहुंच गई और दो युवकों को हिरासत में ले लिया गया। एसीपी वेस्ट बोले- मामले की जांच के बाद अगली कार्रवाई होगी मौके पर पहुंचे एसीपी वेस्ट ने कहा- जैसे ही हमें इस बारे में पता चला, तुरंत टीमों को मूव किया गया और मौके से युवकों को हटाया गया। उन्होंने बताया कि हुक्का पीना वैसे भी प्रतिबंध है, वहीं यह लोग पब्लिक प्लेस पर हुक्का पी रहे थे। दोनों युवकों को हिरासत में लेकर हुक्का भी जब्त कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।