पंजाब के जालंधर से 22 नंबर वार्ड से कांग्रेस के दो बार पार्षद रहे पलनी स्वमी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा, मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ और गुरमीत सिंह ने पलनी स्वामी को पार्टी में शामिल किया। बता दें कि पलनी स्वामी कांग्रेस के साथ पिछले करीब 15 साल से काम कर रहे थे। जिसके चलते पलनी स्वामी द्वारा ऐसे एकदम से पार्टी छोड़ने से बड़ा झटका लगा है। पलनी स्वामी शहर के बड़े तबके पर अपना वर्चस्व रखते हैं। कांग्रेस से इस वार टिकट न मिलने से थे नाराज बता दें कि नई वार्ड बंदी के अनुसार इस बार कांग्रेस ने पलनी स्वामी के वार्ड से सुरिंदर सिंह को उम्मीदवार बना दिया था। इससे कांग्रेस ने पलनी स्वामी को दरकिनार कर दिया। जब पलनी स्वामी को टिकट नहीं मिली तो उन्होंने आम आदमी पार्टी जॉइन करने का फैसला लिया। आज आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा के साथ मुलाकात के बाद उन्होंने आप जॉइन कर ली। अमन अरोड़ा ने कहा- पलनी स्वामी के आम आदमी पार्टी परिवार के साथ जुड़ने पर काफी मजबूती मिली है। क्योंकि काजी मंडी एरिया में पलनी स्वामी काफी पकड़ रखते हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी को उक्त एरिया में मजबूती मिलेगी। क्योंकि पलनी स्वामी काजी मंडी एरिया में काफी पकड़ रखते हैं।