पंजाब के जालंधर में एक 23 साल की नेपाली प्रवासी ने अपनी एक साल की बेटी के सामने घर के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। ये घटना जालंधर के गोराया में स्थित दिलबाग कॉलोनी की है। मृतका की पहचान मूल रूप से नेपाली की रहने वाले श्रद्धा पत्नी भीम के रूप में हुई है। जिसके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल फिल्लौर (जालंधर) में भेज दिया है। श्रद्धा ने सुसाइड क्यों किया, इस पर फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि श्रद्धा करीब आठ माह पहले उक्त जगह पर गिराए पर रहने के लिए आई थी। एक साल की बच्ची के सामने लगाया फंदा मिली जानकारी के अनुसार जब श्रद्धा ने फंदा लगाया तब उसकी एक साल की बच्ची वहीं पर था। जिसका रो रोकर बुरा हाल था। इस संबंध में मृतका के जीजा और मकान मालिक ने कहा- मृतका श्रद्धा पत्नी भीम करीब 8 माह से यहां किराए पर रह रही थी, जिसके पति की पहले ही मौत हो चुकी है। उक्त शादी से उसकी एक साल की बच्ची है। बीते दिन उसे बाहर टहलते हुए देखा गया था, लेकिन जब एक रिश्तेदार उससे मिलने आया तो उसने अपने कमरे का गेट नहीं खोला। गेट को काटकर खोला गया तो पता चला कि उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है और उसकी एक वर्षीय बेटी बिस्तर पर रो रही है। जिसके बाद मौके पर पुलिस को बुलाया गया। थाना गोराया से आए एसएचओ सिकंदर सिंह विर्क ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और तुरंत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल फिल्लौर भेज दिया।