जालंधर DC ऑफिस के बाहर किसानों का प्रदर्शन:शंभू-खनौरी बॉर्डर से किसानों के हटाए जाने से हैं नाराज, सामान चोरी पर कार्रवाई की मांग

पंजाब के जालंधर डीसी ऑफिस के बाहर आज किसानों द्वारा पंजाब सरकार के विरोध में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान भारी मात्रा में किसान जालंधर डीसी ऑफिस के बाहर इकट्ठा हुए और पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। डीसी ऑफिस के सामने पुड्डा ग्राउंड में किसानों ने टेंट लगाए हुए थे, जिसमें माइक और स्पीकर लेकर उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया। ये धरना पंजाब सरकार द्वारा पंजाब हरियाणा बॉर्डर खाली करवाने जाने की कार्रवाई के चलते लगाया गया है। इस दौरान किसानों ने अपना मांग पत्र प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा। किसान नेता बोले- हमारा सामान चोरी हुआ किसान नेता मुकेश ने कहा- शंभू बॉर्डर पर जो किसानों के साथ पंजाब और केंद्र सरकार द्वारा रवैया किया गया, ये किसानों का अपमान और निंदा योग्य था। सरकार द्वारा किया गया एक्शन एकदम अवैध और न बर्दाश्त होने वाला था। सरकार को डर था कि आज पूरे पंजाब भर में किसान धरने लग रही है। साथ उन्होंने यह भी कहा सरकार ने किसानों को तो छोड़ दिया है। लेकिन वहां से जो ट्रैक्टर ट्राली के साथ-साथ सामान चोरी हुआ है, सरकार वह भी वापस दें। इसके साथ ही जिन पुलिस अधिकारियों ने वहां किसानों के साथ किया है। उन पर भी कार्रवाई की जाए। सरकार की जो आईटी सेल किसानों के यह भ्रम फैला रहे हैं कि शंभू बॉर्डर से किसानों को उठाया गया है, उससे कारोबारी बहुत खुश है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है किसान और कारोबार एक साथ है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *