जालोर में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जांच शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर में 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के मधुमेह, रक्तचाप, सामान्य कैंसर सहित विभिन्न बिमारियों की जांच की गई। साथ ही इलाज के लिए परामर्श भी दिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.रमाशंकर भारती ने बताया- नागरिकों के द्वार तक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने का लक्ष्य है, जिससे बीमारियों की रुग्णता दर और उनसे होने वाली जटिलताओं को रोका जा सके। मरीज को बेहतर उचित उपचार प्रदान करने के साथ ही यदि शल्य चिकित्सा की आवश्यकता हो तो उन्हें हायर चिकित्सा संस्थान भी रेफर किया जाएगा। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भजनलाल विश्नोई ने बताया- मंगलवार को जिले में ग्राम पंचायत राजीकावास जसवंतपुरा, पावटा आहोर, दासपां भीनमाल, सियाणा जालोर एवं केशवना सायला में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, संचारी एवं गैर संचारी रोगों की जांच एवं उपचार, 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों मधुमेह, रक्तचाप, सामान्य कैंसर की जांच, नेत्र जांच एवं उपचार, दंत, कुष्ठ, कुपोषण की जांच, टीबी रोग स्क्रीनिंग व जांच, निक्षय पोषण योजना से वंचित लाभार्थियों की बैंक सूचनाओं का पोर्टल में अपडेटेशन, परिवार कल्याण संबधित जागरूकता इत्यादि स्वास्थ्य सुविधाओं से आमजन को लाभांवित किया गया। आज यहां आयोजित होंगे शिविर
विश्नोई ने बताया- 18 दिसंबर (बुधवार) को जिले के सीएचसी जसवंतपुरा, प्राथमिक स्वा.केन्द्र उम्मेदपुर आहोर, प्रा.स्वा.केन्द्र धानसा भीनमाल, प्रा.स्वा.केन्द्र सांथू जालोर एवं प्रा.स्वा.केन्द्र बालवाड़ा सायला में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।