भास्कर न्यूज | दामापुर जिला पंचायत कबीरधाम क्षेत्र क्रमांक 4 से 19,000 वोटों से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले राजेश्वरी धृतलहरे ने बुधवार को राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और क्षेत्रीय विधायक भावना बोहरा से मुलाकात की। 19 मार्च को उन्होंने नेताओं से भेंट कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री और विधायक ने उन्हें जीत की बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरीय साहू, उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी और 12 अन्य जिला पंचायत सदस्य भी मौजूद रहे।