जिम में कारोबारी को आया हार्ट अटैक, मौत:जबलपुर में डंबल रखने के बाद अचानक नीचे गिर पड़े; VIDEO आया सामने

जबलपुर में जिम में एक्सरसाइज कर रहे एक कारोबारी को हार्ट अटैक आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। ये घटना शुक्रवार सुबह करीब 7.30 बजे की है। इसका वीडियो भी सामने आया है। मृतक का नाम यतीश सिंघई (उम्र 51 वर्ष) है, जो पेशे से कारोबारी थे। यतीश रोजाना करीब एक से डेढ़ घंटे तक जिम में एक्सरसाइज करते थे। शुक्रवार सुबह वे अचानक नीचे गिर पड़े। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वीडियो में ये नजर आ रहा..
वीडियो में दिख रहा है कि यतीश सिंघई हाथ में डंबल लिए जा रहे है। तभी कुछ परेशानी महसूस होने पर वे डंबल को नीचे रख देते है। इस दौरान उनकी चाल धीमी हो जाती है। वे थोड़ी आगे बढ़ते हैं और फिर अचानक नीचे गिर पड़ते हैं। ये देखकर उनके ट्रेनर और बाकी लोग उनके पास पहुंचते हैं। उनकी पीठ और सीने पर मालिश करते हैं। कोई हरकत नहीं देख उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाते हैं। अस्पताल में जरूरी जांच के बाद डॉक्टर ने यतीश को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, यतीश की मौत दिल का दौरा (हार्ट अटैक) पड़ने से हुई। सीने में दर्द था, फिर भी एक्सरसाइज की
यतीश सिंघई शहर के गोरखपुर थाना क्षेत्र स्थित गोल्ड जिम में पिछले कई महीनों से नियमित रूप से एक्सरसाइज करने आ रहे थे। यतीश के ट्रेनर ने बताया कि सुबह जब वह जिम आए थे, उस दौरान उनको हल्का-हल्का सीने में दर्द हो रहा था, तब उन्हें आराम करने की सलाह दी गई थी। यह भी कहा था कि आज एक्सरसाइज न करें और ज्यादा वजन भी न उठाए। इसके बाद भी वह हैवी वेट से प्रेक्टिस कर रहे थे। डॉक्टर बोले- हार्ट अटैक की कोई एक वजह नहीं होती
वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों का कहना है कि हार्ट अटैक आने की कोई एक वजह नहीं होती। देर रात तक जागना और जल्दी उठना, डाइट फॉलो न करना, नशा करना जैसे कई कारण हार्ट अटैक के लिए जिम्मेदार हैं। इसके अलावा जिनको कोरोना हुआ, उन्हें भी सावधानी की जरूरत है। ये खबर भी पढ़ें – हार्ट अटैक आने पर 100 नंबरों पर जाएगा अलर्ट मैसेज:उज्जैन के 5 छात्रों ने बनाया स्मार्ट डिवाइस
उज्जैन के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के 5 छात्रों ने एक ऐसा हाईटेक डिवाइस तैयार किया है, जो सभी के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। हार्ट अटैक आने की स्थिति हो, सड़क हादसा हो, अचानक हमला, चोरी या छीना-झपटी की घटना हो इस डिवाइस का इस्तेमाल सभी इमरजेंसी हालात में किया जा सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *