जियाडा के प्रोजेक्ट क्लियर कमेटी के पास 79 प्रोजेक्ट्स आए, 15 आवेदन रद्द

रांची | जियाडा के प्रोजेक्ट क्लियरेंस कमेटी (पीसीसी) की बैठक मंगलवार को जियाडा की एमडी प्रेरणा दीक्षित और क्षेत्रीय निदेशक सुधीर कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में चैंबर के अध्यक्ष परेश गट्टानी उपस्थित थे। इसमें कुल 79 प्रोजेक्ट्स के आवेदन पेश किए गए। आवेदकों की अनुपस्थिति के कारण कुल 15 प्रोजेक्ट के आवेदन रद्द किए गए। शेष प्रोजेक्ट्स में से कुछ को अलॉटमेंट और कुछ आवेदनों को बिडिंग में डाला गया। कई प्लॉट पर एक से अधिक आवेदन प्राप्त होने के कारण उन प्लॉटों का आवंटन बिडिंग के माध्यम से करने का निर्णय लिया गया। बैठक में राइस मिल्स, मिल्क प्रोसेसिंग, टोमेटो प्रोसेसिंग, ब्रेड एंड बेकरी, इलेक्ट्रिकल पैनल, फ्लाई ऐश ब्रिक्स, दाल मिल्स, जूट बैग, आयरन प्लेट, पॉल्ट्री फीड, पैकेज ड्रिंकिंग वाटर, स्टील स्क्रबर, इमल्शन पेंट, ई-रिक्शा, ट्रांसफॉर्मर मैन्यूफैक्चरिंग, स्टील वायर एंड अलाइड प्रोडक्ट्स, स्पाइस प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल क्वालिटी टेस्टिंग लैब, इंडस्ट्रियल स्किल ट्रेनिंग, मैंगो जूस, हार्डवेयर आइटम्स सहित कई प्रोजेक्ट्स के आवेदन प्रस्तुत किए गए थे। बैठक में फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में 8-10 आवेदन आए। एससी/एसटी के तहत जो योग्य आवेदक हैं, उनके आवेदन भी आए। बैठक में प्रस्तुत किए गए प्रोजेक्ट्स तुपुदाना, बरही, टाटीसिलवे, सिल्क पार्क इरबा, बरही, हजारीबाग, सिसई, सिमडेगा, चैनपुर, नामकुम व पतरातू इंडस्ट्रियल एरिया में स्थापित होंगे। बैठक में दीपक कुमार मारू, स्वेता वैद्य, मुकेश कुमार, कुमार मणिभूषण व अन्य अधिकारी थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *