गिरिडीह|नरेश कुमार ने शनिवार को गिरिडीह जिला अभियंता पद का कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने संतोष मरांडी से पदभार ग्रहण किया। जिला परिषद कार्यालय में प्रधान लिपिक मो. जैकी, लेखापाल आनंद पासवान, सहायक दयानंद मिश्रा और निलेश यादव ने उनका स्वागत किया। पदभार ग्रहण के बाद नरेश कुमार ने कहा कि वे गिरिडीह की भौगोलिक स्थिति से पूरी तरह परिचित हैं। वर्ष 2018 से 2022 तक सहायक अभियंता के रूप में जिला परिषद में कार्य कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिले का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता होगी। जिला परिषद द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएगी। योजनाओं में गड़बड़ी करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि जिला परिषद की आय बढ़ाने के लिए परिसर में खाली जमीन पर मार्केट बनाने का प्रस्ताव बोर्ड में रखा जाएगा।