भास्कर न्यूज | महासमुंद जिला अस्पताल के छत में लगे पानी टंकी फूट गया है। इसके कारण बीते 20 दिनों से पानी टंकी के पीने का हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। जो छत में फैल गया है। छत में भरने के बाद पानी वाटर हार्वेस्टिंग के लिए लगाए पाइप लाइन से छत के नीचे गिरकर बाहर निकल रहा है। इस पानी टंकी को अस्पताल स्टाफ, मरीजों और मरीजों के साथ पहुंचने वाले परिजनों के लिए उपयोग के लिए लगाया गया है। मरीजों ने बताया कि सूचना देने के बाद भी इसे अब तक सुधारा नहीं गया है। न ही नया पानी टंकी लगाया गया है।