गोरखपुर के महिला जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के दौरान महिला से छेड़छाड़ के मामले पर लगातार कार्रवाई चल रही है। जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय टीम लगातार सच्चाई पता लगाने में लगी है। शुक्रवार और शनिवार दोनों दिन आरोपी और वादी पक्ष के साथ इसको लेकर बैठक की गई। हालांकि शनिवार को वादी पक्ष (पीड़िता) की ओर से कोई भी इस बैठक में शामिल नहीं हुआ। एस आई सी जय कुमार ने इसकी वजह पीड़िता का निजी कारण बताया। उन्होंने कहा कि कार्रवाई चल रही है। दोनों पक्षों की बात सुनी जाएगी। पीड़ित पक्ष ने सोमवार का दिया समय
एस आई सी जय कुमार ने बताया कि समिति की बैठक में पीड़िता की ओर से शनिवार को निजी कारणों की वजह से कोई नहीं आया। उन लोगों ने सोमवार का समय दिया है। जांच कमेटी के सामने दोनों पक्षों की बात रखी जाएगी। पीड़िता के बयान के बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकता है। कमेटी जो रिपोर्ट पेश करेगी उसके हिसाब से करवाई की जाएगी। फिलहाल तत्काल प्रभाव से आरोपी डॉक्टर अभिमन्यु गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है। जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही यह सुनिश्चित हो सकेगा कि वह ड्यूटी पर वापस लौटेंगे या नहीं। कर्मचारी बोला- ऐसे नेचर के नहीं लगते
वहीं दैनिक भास्कर से बात करते हुए जिला अस्पताल के एक कर्मचारी ने बताया कि जब अभिमन्यु गुप्ता की ड्यूटी जिला अस्पताल में थी तो मैं कुछ समय उनके पास बिताता था। कभी ऐसा नहीं लगा कि वो किसी महिला के साथ ऐसा कुछ कर सकते हैं। सबकी बहुत इज्जत करते थे। लेकिन सच्चाई क्या है अब तो जांच के बाद ही पता चलेगा। हालांकि इस आरोप के बाद उनकी छवि पर दाग जरूर लगा है। महिला की जुबानी, पूरा मामला जानिए


