कोंडागांव जिला अस्पताल में एक 6 साल की बच्ची की मौत से हड़कंप मच गया है। बोटीकनेरा गांव की रहने वाली गंगा नेताम नाम की बच्ची सिकलिन से पीड़ित थी। उसके माता-पिता देवकी नेताम और सनत नेताम सोमवार को नियमित जांच के लिए अस्पताल लाए थे। परिजनों के अनुसार, बच्ची को हर महीने रक्त चढ़ाया जाता था। इस बार डॉक्टरों ने बच्ची के पेट के किनारे के तिल को देखकर ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। ऑपरेशन से पहले दी गई एनेस्थीसिया के बाद बच्ची को होश नहीं आया। परिजनों का आरोप है कि इसके बाद कोई डॉक्टर बच्ची को देखने नहीं आया। शनिवार को बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ थी और केवल सिकलिन की बीमारी से पीड़ित थी। डॉक्टरों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. प्रेम कुमार मंडावी ने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष झूमुक लाल दीवान ने दोषी डॉक्टरों पर कार्रवाई और परिजनों को उचित मुआवजे की मांग की है।


