जिला कांग्रेस कमेटी ने निकाला बाबा साहेब अम्बेडकर सम्मान मार्च,राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा

गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी करने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी बाड़मेर द्वारा मंगलवार को सम्मान मार्च निकाला गया। उसके उपरांत संगठन जिला प्रभारी एवं पीसीसी महासचिव राजेश चौधरी तथा प्रेस वार्ता प्रभारी पूर्व विधायक जोधपुर शहर मनीषा पंवार के नेतृत्व में सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता आयोजित हुई। जिसमें राष्ट्रपति से गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग की। प्रेसवार्ता में संगठन जिला प्रभारी राजेश चौधरी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में जो अपमानजनक बयान दिए उससे आमजन में रोष है। भाजपा को इस घृणित घटना पर माफी मांगनी चाहिए। प्रेस वार्ता प्रभारी मनीषा पंवार ने कहा कि भाजपा बाबा साहेब का अपमान कर करोड़ों देशवासियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल पूर्व की कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने और नाम बदलने का काम कर रही है। पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने बताया कि भाजपा जनता के पैसों का दुरूपयोग कर रही है। बाड़मेर- जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने बताया कि गृहमंत्री के बयान के बाद भाजपा को संसद में माफी मांगनी चाहिए, लेकिन भाजपाई लोगों ने राहुल गांधी पर धक्का- मुक्की कर आमजन की आवाज दबाने की कोशिश की है। इस संबंध में हमने राष्ट्रपति से गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है। स कार्यकारी जिलाध्यक्ष व पूर्व मंत्री गोपाराम मेघवाल और पीसीसी सचिव आजादसिंह राठौड़ ने भाजपा को इस घटना को लेकर देशवासियों से माफी मांगने की मांग की। जिला संगठन महामंत्री मेवाराम सोनी ने बताया कि इस अवसर पर शिव प्रधान महेंद्र जाणी, पूर्व विधायक चौहटन पदमाराम मेघवाल, यूथ कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष लक्ष्मण गोदारा आदि मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *