जिला जेल में निरुद्ध सत्तर कैदियों की हुई स्वास्थ्य जांच
अनूपपुर। राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन में जिला जेल अनूपपुर में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराये जाने की दृष्टि से कैम्प का आयोजन किया गया। जेल में निरुद्ध 300 कैदियों में से 70 बंदियों का टी.बी.,एच.आई.व्ही., हेपेटाइटिस, सिफलिस, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हृदय रोग, एन.सी.डी. हाइपरटेंशन की जांच की गई। कैंप में बंदियों की एच. आई.व्ही. एवं टी.बी. स्क्रीनिंग भी की गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, भोपाल के द्वारा केन्द्रीय जेल अनूपपुर में माह के आखिरी सप्ताह में एक दिवस भ्रमण कर जेल बंदियों का मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण, काउंसलिंग एवं उपचार हेतु जांच किए जाने के तहत, कैम्प का आयोजन प्रभारी जेल चिकित्सा अधिकारी डॉ० एस.सी. रॉय,के निर्देशन में किया गया। कैम्प हेतु मेडिकल टीम में कुष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवेन्द्र द्विवेदी, नर्सिंग ऑफीसर प्रभा सिंह राठौर, प्रियंका बसेने लैब टेक्नीशियन भाईलाल पटेल, मिथलेश राठौर का योगदान महत्वपूर्ण रहा।