बैतूल| हिंदू महाशक्ति संघ के तत्वावधान में गुरुवार को जिला जेल में प्रयागराज से लाए मां गंगा के जल से बंदियों को स्नान करवाया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक योगेंद्र कुमार तिवारी, जेल शिक्षक हरि लोधी, वरिष्ठ प्रहरी रामराव सलाने सहित जेल के कर्मचारी मौजूद रहे। संघ के संभागीय अध्यक्ष अभिषेक धोटे (निशु), जिलाध्यक्ष अजय बर्डे और जिला सचिव शांतनु पटेल प्रयागराज प्रवास के दौरान जल लाए थे। जो लोग 144 वर्षों बाद आयोजित भव्य दिव्य महाकुंभ में नहीं जा सके, उन्हें बैतूल में ही पुण्य लाभ अर्जित करवाया।