जिला जेल में मनाया गया गीता जयंती महोत्सव:भगवान कृष्ण के चरित्र का किया गया वर्णन, गीता भवन में हुआ हवन

जिला जेल में बुधवार को गीता जयंती महोत्सव के अंतर्गत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गीता के बारे में बताया और श्री कृष्ण जी के चरित्र का वर्णन किया गया। गायत्री परिवार और हरिद्वार से पहुंचे अतिथियों ने गीता के महत्व को कैदियों को समझाया। वहीं, उन्होंने कैदियों को अपने जीवन में इसे अपनाने पर जोर दिया। जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे ने बताया कि इस तरह के आध्यात्मिक कार्यक्रम जेल में होते हैं, तो बंदियों पर इसका अलग-अलग असर पड़ता है। ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए। गायत्री परिवार और हरिद्वार से पधारे अतिथियों द्वारा गीता के विषय में जानकारी देकर कृष्ण चरित्र पर वर्णन किया। गीता जी का पाठ और हवन किया गया गीता जयंती के मौके पर स्टेशन रोड स्थित गीता भवन में विद्वान पंडितों ने गीता पाठ का आयोजन किया। गीता भवन अध्यक्ष शरद तिलकराज त्रेहन की अध्यक्षता एवं अशोक खंडेलिया के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में दो विद्वान पंडितों ने गीता जी का पाठ कर इसकी महत्वता को बताया। करीब तीन घंटे तक चले गीता पाठ की पूर्णाहुति हवन के साथ हुई। गीता जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुरेन्द्र वर्मा, रमेशचंद्र चौबे, स्मृति रावल, विनोद तिवारी सहित मातृशक्ति एवं आसपास के भक्तों ने शामिल होकर यज्ञ में आहुतियां छोड़ी। अंत में प्रसादी के रूप में मिठाई और फल का वितरण किया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *