जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता:कोंडागांव में कबड्डी समेत कई खेलों का आयोजन; केबीकेएस बारापारा की टीम बनी विजेता

कोंडागांव के ग्राम पंचायत ओंडरी में एक दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नेहरू युवा केंद्र और युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले भर से बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कबड्डी प्रतियोगिता में केबीकेएस बारापारा, विश्रामपुरी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। विजेता टीम को 8000 रुपए नकद, प्रमाण पत्र, मेडल और खेल सामग्री से सम्मानित किया गया। वहीं उपविजेता रही सालेभाट, केशकाल की टीम को 4000 रुपए नकद पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र, मेडल और खेल सामग्री प्रदान की गई। ग्राम पंचायत ओंडरी में हुआ कार्यक्रम कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य भगवती महेश नेताम मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। ग्राम पंचायत ओण्डरी की सरपंच मुंगबती महेश नेताम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उपसरपंच धनसिंह मरकाम सहित कई गणमान्य नागरिकों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड माकड़ी के ग्राम पंचायत ओण्डरी में किया गया था। इस दौरान ग्राम के प्रमुख सुनहेर मरकाम, ग्राम गांयता फूल सिंह मरकाम, ग्राम ध्रुवा महादेव मरकाम और गुड्डू राम पाल यादव समेत अन्य स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *