जिला स्तरीय खेल में रामपुर की बालिकाओं ने मारी बाजी

नर्मदा| साल्हेवारा से पांच किलोमीटर दूर ग्राम समनापुर में जिला स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता 11-12 दिसंबर को हुई। इसमें माध्यमिक शाला रामपुर संकुल रामपुर की बालिकाओं ने कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक शाला समनापुर संकुल आमगांव की बालिकाओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजयी बालिकाओं का ग्राम रामपुर व समनापुर के ग्रामीणों, संकुल शाला परिवार ने शुक्रवार को स्वागत किया। कार्यक्रम में रामपुर सरपंच, समनापुर सरपंच व नागरिक, संकुल समन्वयक मनोज मरकाम, शिवकुमार खुशरो, परमेश्वर कौशिक, सूखचंद मरकाम, राजकुमार मरकाम, चरण मरकाम, कृष्णा बोमले, ठगिया मरकाम, विनेश बांसुरी, अरुण कोसे व शिक्षक मौजूद थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *