भास्कर न्यूज | राजनांदगांव जिला राजनांदगांव योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने 1 जुलाई को स्थानीय गायत्री स्कूल में योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता रखी है। जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता सुबह 9 बजे शुरू होगी। जिसमें राजनांदगांव जिले के लगभग 150 खिलाड़ी बालक, बालिकाएं एवं 50 टेक्निकल टीम के रेफरी व जज भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि चार विधाओं में आयोजित योगासन के खेल इस ओपन चैम्पियन में होंगे। इसमें से चयनित खिलाड़ी संभाग, राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट् रीय टूर्नामेंट में भाग अपनी योग्यता के आधार पर चयनित होकर भाग लेंगे। जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव लक्ष्मण लोहिया ने बताया कि योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के लिए जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल से मिल एक निवेदन पत्र दिया गया कि इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में जिले के सभी स्कूल के खिलाड़ी भाग लें। प्रतियोगिता के प्रभारी राकेश ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता की सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।