पंजाब सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे रही है। इसी के तहत जिले के 17 सरकारी एलीमेंट्री स्कूलों को ‘स्कूल ऑफ हैप्पीनेस’ योजना में शामिल किया गया है। इन स्कूलों को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए सरकार ने ग्रांट जारी की है। स्मार्ट स्कूल कोऑर्डिनेटर गुरमीत सिंह खालसा और अमनदीप सिंह ने बताया कि सभी स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। नक्शे पास होने के बाद युद्ध स्तर पर काम शुरू हो गया है।