जिले के 22 केन्द्रों में कुश्ती से लेकर कराते, फुटबॉल का दे रहे प्रशिक्षण

भास्कर न्यूज| धमतरी जिले में 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत मंगलवार से हो गई। इसका आयोजन जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने किया है। जिले के 22 प्रशिक्षण केंद्रों में सब जूनियर और जूनियर वर्ग के बालक-बालिकाओं को खेल की बारीकियां सिखाई जा रही हैं। उन्हें रोज अभ्यास कराया जाएगा। प्रभारी जिला खेल अधिकारी पीयूष तिवारी ने बताया, शिविर का उद्देश्य सिर्फ खेल सिखाना नहीं है। खिलाड़ियों में खेल कौशल और खेल भावना का विकास भी जरूरी है। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा, खेल से बच्चों में नेतृत्व क्षमता, टीम वर्क, आपसी सामंजस्य और उत्कृष्ट प्रदर्शन की भावना आती है। इससे समाज में स्वस्थ और जिम्मेदार नागरिक तैयार होते हैं। शिविर से जिले में खेल का माहौल बनेगा। नए खिलाड़ियों का रुझान खेलों की ओर बढ़ेगा। नवोदित खिलाड़ियों में खेल के प्रति जागरूकता आएगी। जिले के बजरंग अखाड़ा बनियापारा में कुश्ती, म्युनिसिपल स्कूल खेल परिसर में एथलेटिक्स, इंडोर स्टेडियम धमतरी में कराते, किकबॉक्सिंग, कुश्ती, हायर सेकेंडरी स्कूल मुजगहन में एथलेटिक्स, आमदी में बास्केटबॉल और लॉन टेनिस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संबलपुर में ताइक्वांडो, अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम कुरुद में हैंडबॉल, परखंदा में नेटबॉल और बॉल बैडमिंटन, कठौली में रग्बी, चरमुड़िया में वॉलीबॉल और एथलेटिक्स की ट्रेनिंग हो रही है। शौर्य क्रीड़ा क्लब कुंडेल में योग, फुटबॉल और एथलेटिक्स, भोथीडीह में ड्रॉप रो बॉल और सॉफ्ट बॉल, करेली बड़ी में योग, कबड्डी और खो-खो, ग्राम बोराई नगरी में जुडो, गर्ल्स स्कूल धमतरी में टेबल टेनिस, ताइक्वांडो और क्रिकेट, पीएम एक्सीलेंट विद्यालय नगरी में फुटबॉल और एथलेटिक्स का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गांव-गांव में सेंटर बनाकर बच्चों को खेल सिखाए जा रहे हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *