गिरिडीह| झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत जिले के सभी प्रखंडों में दिव्यांग बच्चों के लिए जांच और उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए दो चरणों में होंगे। पहले चरण में 14 जुलाई से 28 जुलाई तक जांच शिविर लगाए जाएंगे। दूसरे चरण में दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 के बीच उपकरण वितरण शिविर आयोजित किए जाएंगे। एडीआईपी एसएसए योजना के तहत एलिम्को, रांची की टीम दिव्यांग बच्चों की जांच करेगी।