जिले में बीते 32 महीनों में ई-रवन्ना के 691 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इसके बाद अब परिवहन विभाग ने इन प्रकरणों में कार्रवाई के लिए कदम बढ़ा दिया है। 170 ट्रक मालिकों पर तकरीबन तीन करोड़ रुपए जुर्माना राशि बन रही है। विभाग की ओर से बजट घोषणा वर्ष 2024 अनुसार ट्रकों के माइनिंग विभाग के ईरवन्ना के प्रकरणों में प्रशमन राशि में करीब 96 प्रतिशत तक छूट दी गई है। यह छूट 30 जून 2024 तक के बनाए गए ई-रवन्ना चालानों में लागू होगी। ट्रक स्वामियों को राहत देने के लिए अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 दी गई है। जनवरी में 40 निजी वाहनों की होगी नीलामी दिसंबर 2024 का राजस्व लक्ष्य 7 करोड़ 25 लाख आवंटित है। इसमें प्रथम सप्ताह में तकरीबन 2 करोड़ का व अन्य राज्यों में पंजीकृत करीब 300 वाहनों को सीज कर करीब ढाई करोड़ राजस्व भी प्राप्त किया गया। एक बारीय कर जमा करवाने के लिए लंबे समय से जब्त निजी श्रेणी के वाहन और वाहन स्वामी द्वारा विभाग का वाहनकर जमा नहीं करवाया गया है। उन वाहनों की नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जनवरी में करीब 40 निजी श्रेणी के वाहनों की नीलामी की जाएगी। इनका कहना है सरकार की ओर से ई-रवन्ना प्रकरणों में अभी 96 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है। इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। वहीं, पुराने बकाया चालान और वहानों की नीलामी प्रक्रिया को लेकर कार्रवाई जारी है। प्रथम सप्ताह में लक्ष्य में 2 करोड़ का राजस्व विभाग द्वारा हासिल कर लिया गया है। एनएन शाह, जिला परिवहन अधिकारी, बांसवाड़ा