वर्ष का अंतिम माह दिसंबर बीतने की ओर है, लेकिन अब तक कोहरा पूरी तरह असर नहीं दिखा पाया है। श्रीगंगागनर में पंद्रह दिसंबर के आसपास ही तेज कोहरा रहता है, लेकिन इस बार जिले के कुछ हिस्सों में कोहरा आया है। जिला मुख्यालय, इसके आसपास के पदमपुर और केसरीसिंहपुर में मोसम साफ है जबकि जिले के श्रीकरणपुर और जिले से सटे अनूपगढ़ जिले के जैतसर में गुरुवार सुबह कोहरे का असर रहा। जिला मुख्यालय श्रीगंगानगर में विजिबिलिटी क्लीयर थी। न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है। शहर की सड़कों पर गुरुवार सुबह काम की तलाश में निकले लोग सर्दी से परेशान दिखे। इन लोगों ने सर्दी से बचाव के लिए सड़क किनारे अलाव जलाए वहीं कोचिंग के लिए निकले स्टूडेंटस स्कूटर और बाइक पर सर्दी से बचाव के इंतजाम कर जाते दिखाई दिए। सब्जी मंडी की ओर से बढ़ते सब्जी विक्रेताओं पर भी सर्दी का असर साफ नजर आ रहा था। दूध विक्रेता भी बेहद परेशान होते नजर आए। जिले के ग्रामीण इलाकों में गुरुवार सुबह खेतों में हलका कोहरा दिखा।एक्सपर्ट्स के अनुसार अगले चौबीस घंटे में सर्दी असर तेज होगा। इस दौरान तापमान में गिरावट आएगी। कोहरा भी असर दिखा सकता है।