भास्कर न्यूज | गिरिडीह झारखंड सेपक टकरा संगठन की जिला इकाई की बैठक किरण पब्लिक स्कूल में हुई। बैठक की अध्यक्षता झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के प्रांतीय सचिव गुलाम रब्बानी ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य 1 जून को गिरिडीह के इंदौर स्टेडियम में होने वाले जिला स्तरीय सेपक टकरा टूर्नामेंट की तैयारी और व्यवस्थाओं पर चर्चा करना था। बैठक में खिलाड़ियों को इस खेल के प्रति जागरूक करने, प्रतियोगिता में अधिक से अधिक प्रतिभागियों को जोड़ने, विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल और मोमेंटो देने जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। आयोजन की व्यवस्था के लिए एक कमेटी भी बनाई गई।जिला अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने कहा कि गिरिडीह में पहली बार हो रहे इस टूर्नामेंट से खिलाड़ियों को नया अवसर मिलेगा। उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने आयोजन में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। जिला सचिव नरुल होडा आयोजन को सफल बनाने के लिए लगातार पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ समन्वय बना रहे हैं। तैयारी की समीक्षा बैठक में भारी उपाध्यक्ष मुन्ना कुशवाहा, सभी संयुक्त सचिव, जिला उपाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने इंदौर स्टेडियम का निरीक्षण किया और आयोजन से जुड़े सभी बिंदुओं पर चर्चा की।संगठन ने जिले के खेल प्रेमियों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में टूर्नामेंट में शामिल हों। यह खेल एशियाई खेलों में शामिल हो चुका है और इसे ओलंपिक में शामिल करने के प्रयास जारी हैं।