गिरिडीह| जिले में रविवार को दोपहर बारिश और मेघगर्जन के साथ वज्रपात हुआ। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई और दंपती समेत तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को सदर अस्पताल लाया गया है। गांडेय के गोराडीह गांव 50 वर्षीय ग्रामीण, सरिया के माधवाडीह में खेत में काम कर रहे युवक व धनवार के जेरुआडीह में खेत में काम कर रहे अधेड़ की मौत हो गई। जबकि, बेंगाबाद के बिजलीबथान में पेड़ के नीचे खड़ा दंपती झुलस गया। वहीं बिरनी के सलैयाडीह में एक महिला ठनका झुलस गई।