कांकेर जिले में शिक्षा का स्तर लगातार बेहतर हो रहा है। जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव में यह जानकारी सामने आई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग मौजूद रहे। कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि जिले में चलाए गए ‘हमर लक्ष्य’ अभियान के सकारात्मक परिणाम मिले हैं। सत्र 2022-23 में 5 छात्र, 2023-24 में 9 छात्र और 2024-25 में 7 छात्रों ने राज्य मेरिट में स्थान प्राप्त किया। शैक्षणिक उपलब्धियों की बात करें तो 10वीं कक्षा में 91.05% और 12वीं कक्षा में 90.69% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। 2022-23 में 75 छात्रों ने जेईई और 82 छात्रों ने नीट की परीक्षा पास की। जिला प्रशासन ने 17 छात्रों को एनआईटी-आईआईटी में और 3 छात्रों को एमबीबीएस में निःशुल्क प्रवेश दिलाया। साथ ही 9 छात्रों को नर्सिंग में दाखिला मिला। 2023-24 में 33 छात्र जेईई और 35 छात्र नीट में सफल हुए। 2024-25 में 29 छात्रों ने जेईई क्वालीफाई किया। राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा में 2023-24 में 526 और 2024-25 में 356 छात्र चयनित हुए। जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में 58 छात्रों का चयन हुआ। छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए जिला प्रशासन ने सभी विद्यालयों में ‘नई दिशा’ कैरियर गाइडेंस पत्रिका का प्रकाशन कराया है। इससे बच्चों को शुरू से ही करियर संबंधी मार्गदर्शन मिल सकेगा। विद्यार्थियों का हुआ स्वागत, गणवेश और शिक्षा सामग्री वितरित सांसद भोजराज नाग और अन्य अतिथियों ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर, पुष्पहार पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस अवसर पर बच्चों को निःशुल्क शाला गणवेश, पाठ्य पुस्तकें और स्कूल बैग भी वितरित किए गए। साथ ही, दिव्यांग विद्यार्थियों को ब्रेल लिपि किट, व्हीलचेयर और अन्य सहायक उपकरण प्रदान किए गए। कार्यक्रम में कक्षा नवमीं की 24 छात्राओं को सरस्वती निःशुल्क साइकिल योजना के तहत साइकिल भी दी गई। इसके अतिरिक्त, राज्य स्तर पर एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 5 छात्राओं को प्रोत्साहन योजना के तहत 21-21 हजार रुपए के चेक शिक्षा विभाग की ओर से वितरित किए गए। शत-प्रतिशत परिणाम वाले स्कूलों के प्राचार्यों का सम्मान जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव के दौरान, जिले के सभी सातों विकासखंडों में बोर्ड कक्षाओं में 100% उत्तीर्णता पाने वाले विद्यार्थियों के संस्था प्रमुखों और विषय विशेषज्ञों को प्रशस्ति-पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। नवसाक्षर अभियान उल्लास-नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत सांसद भोजराज नाग ने शिक्षार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने और कर्तव्यनिष्ठा से साक्षर बनाने की शपथ दिलाई। इस दौरान जिला परियोजना अधिकारी पुष्पांजलि ठाकुर, जनप्रतिनिधि, शिक्षक एवं विद्यार्थीगण ने भी एक साथ शपथ ली।