जिसे विद्या की चाह नहीं वह आदर्श विद्यार्थी नहीं हो सकता

भास्कर न्यूज | लुधियाना सतलुज दरिया स्थित शनिगांव में शनिवार को शनिदेव जी महाराज की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान भक्तों की ओर से शनिदेव जी का तेलाभिषेक किया गया और शाम के समय आयोजित हवन यज्ञ में आहुतियां डाली। प्रवचन करते हुए शून्य प्रभु ने कहां कि आदर्श विद्यार्थी वह है जो ज्ञान व विद्या की प्राप्ति को जीवन का पहला आदर्श माने। इसे विद्या की चाह नहीं वह आदर्श विद्यार्थी नहीं हो सकता। यह विद्या ही है जो मनुष्य को विनम्र, सहनशील और गुणवान बनाती है। विद्या की प्राप्ति से ही विद्यार्थी आगे चलकर योग्य नागरिक बन पता है। आदर्श विद्यार्थी को अच्छी पुस्तकों से प्रेम होता है, वह पुस्तक में बताई गई बातों को ध्यान में रखता है और अपने जीवन में उतार लेता है। वह अच्छे गुणों को अपनाता है और बुराइयों से दूर रहता है। एक आदर्श विद्यार्थी अपने लक्ष्य को हमेशा ध्यान में रखता है। हवन यज्ञ के बाद शनि महाराज की आरती की गई। हवन उपरांत आए हुए भक्तजनों को लंगर व प्रसाद वितरित किया गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *