जिस गली में तेरा घर न हो बालमा… गीत से मदहोश हुआ माहौल

भास्कर न्यूज | जालंधर केएल सहगल मेमोरियल ट्रस्ट के सहगल सांस्कृतिक केन्द्र के अंतर्गत ‘बॉलीवुड क्लब’ ने रविवार को केएल सहगल मेमोरियल सभागार में ‘रिमझिम-रुमझुम’ संगीत संध्या का आयोजन किया। ट्रस्ट प्रधान सुखदेव राज, संयोजक चन्द्रमोहन, सह संयोजक डॉ. कुलविंदर दीप कौर, ट्रस्टी एवं क्लब प्रधान डॉ. दविन्द्र चोपड़ा, सचिव शिव गुप्ता, संयुक्त सचिव विजय चौधरी, कोषाध्यक्ष पीपी शर्मा, कार्यक्रम समन्वयक नीलम गुप्ता, क्लब के अन्य सदस्यों ने अतिथियों की उपस्थिति में स्व. केएल सहगल की प्रतिमा पर पुष्पमालाएं अर्पित की। क्लब प्रधान डॉ. दविन्द्र चोपड़ा के संबोधन के पश्चात मंच संचालन की कमान चंद्रमोहन तथा डॉ. कुलविंदर दीप कौर ने संभाली। गायकों के रूप में चरणजीत सिंह चन्नी, रिटायर्ड जनरल एलएस वोहरा, नरेंद्र, विजय चौधरी, हरप्रीत बेदी, सतीश शर्मा, रितु जुल्का, जिम्मी तथा कृतिका द्वारा दी गई उत्कृष्ट प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर डाला। ‘रिमझिम-रिमझिम, रुमझुम- रुमझुम’, ‘ये परदा हटा दो’, ‘बरखा रानी जरा जम के बरसो’, ‘शाम है धुआं-धुआं’, ‘जिस गली में तेरा घर न हो बालमा’, ‘हां, पहली बार’, ‘रंगीला रे’, ‘रिमझिम गिरे सावन’, ‘रूप तेरा मस्ताना’, ‘मेरी मोहब्बत जवां रहेगी’ जैसे कालजयी गीतों से माहौल मदहोशी में डूबा नजर आया। ‘पिया तोसे नैना लागे रे’ गीत पर युवा नृत्यांगना जाह्नवी कुमार ने कदम थिरका कर सबका दिल जीत लिया। बढ़ती उम्र में जीवन का आनंद कैसे लें विषय पर डॉ. सुषमा चावला की प्रेरणास्पद विचाराभिव्यक्ति अपनी अमिट छाप छोड़ने में पूरी तरह कामयाब रही। ‘लक्की ड्रा’ के माध्यम से चयनित, जुलाई-अगस्त माह में जन्मे अथवा विवाह बंधन में बंधे सदस्यों को प्रायोजकों के सौजन्य से उपहार प्रदान किए गए। डॉ. चावला व जाह्नवी को टीम बॉलीवुड द्वारा विशेष सम्मान से नवाजा गया। शाहीन शर्मा तथा तकनीकी टीम के सहयोग में सम्पन्न, सत्र के इस आरंभिक कार्यक्रम को श्रोताओं का भरपूर समर्थन मिला।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *