लुधियाना। गुरु नानक खालसा कॉलेज फॉर वुमेन, जीएनकेसीडब्ल्यू गुजरखान कैंपस, मॉडल टाउन के हिंदी विभाग ने कॉलेज परिसर में भारतीय भाषा दिवस मनाया। यह दिन आजादी के अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में मनाया जाता है। भारतीय भाषाओं को सीखने के लिए उत्साह जगाने और प्रोत्साहित करने के लिए यह हर साल तमिल कवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। सुब्रमण्यम भारती एक प्रख्यात तमिल लेखक, कवि, पत्रकार, भारतीय स्वतंत्रता कार्यकर्ता, समाज सुधारक थे। हिंदी विभाग की सहायक प्रोफेसर आशा ने भारतीय भाषा महोत्सव ने एकता को बढ़ावा दिया। प्रिंसिपल, डॉ. मनीता काहलों ने एक अन्य भारतीय भाषा में दक्षता के महत्व पर जोर दिया।