जीएनडीयू के वाइस चांसलर ने रिसर्च स्कॉलरों के साथ की पहली मिलनी

भास्कर न्यूज | अमृतसर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. करमजीत सिंह ने रिसर्च स्कॉलर के साथ पहली मिलनी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह अपनी खोज का केंद्र समाज की समस्याओं और समाज की भलाई रखें। यूनिवर्सिटी की ओर से उनको किसी किस्म की समस्या नहीं आने दी जाएगी। वह यूनिवर्सिटी के खोजार्थियों के साथ पहली बार यूनिवर्सिटी के गोल्डन जुबली कन्वेंशन सेंटर में रूबरू हुए। उन्होंने रिसर्चर को हर तरह का सहयोग देने का भरोसा देते हुए जहां खोज के असल अर्थों के बारे में बताया, वहीं उन्होंने अब तक हुई खोंजो के हवाले के साथ कहा कि समाज के विकास में खोजार्थियों का अहम योगदान होता है। खोजार्थियों के अलग-अलग सवालों के जवाब देते समय ही उन्होंने कहा िक यूनिवर्सिटी को अकादमिक और विभिन्न रचनात्मक दृष्टिकोण से अनुसंधान को उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों तक ले जाना शोधकर्ता-छात्रों की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वीसी ने कहा कि वह भी इसी यूनिवर्सिटी के पूर्व विद्यार्थी हैं और गुरु नगरी के निवासी हैं। इसी यूनिवर्सिटी की बदौलत वह अलग-अलग पदों पर पहुंचे। डॉ. पलविंदरि सिंह ने वीसी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने स्कोलरों को समाज की बेहतरी के लिए वचन बद्धता के साथ आगे बढ़ने के लिए उत्साहित किया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *