अमृतसर | गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी ने निगम चुनाव के मद्देनजर परीक्षाओं की डेटशीट में बदलाव किया है। 20 और 21 दिसंबर को होने वाली सभी सेमेस्टर की परीक्षाएं मुलतवी की गई है। परीक्षा इंचार्ज प्रो. डॉ. शालिनी बहल ने बताया कि 20 दिसंबर को होने वाली सभी सालाना और सेमेस्टर परीक्षाएं अब 30 दिसंबर को होंगी, जबकि 21 दिसंबर को होने वाली सभी सालाना सेमेस्टर परीक्षाएं अब 11 जनवरी को पहले निर्धारित समय और परीक्षा केंदों के अनुसार होंगी। उन्होंने बताया कि यह जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगी।