भास्कर न्यूज | महासमुंद सरायपाली के प्रतिभा पब्लिक स्कूल बालसी में अणुव्रत सोसाइटी कार्यालय रायपुर के तत्वावधान में जीवन विज्ञान विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी को विज्ञान के बारे में जानकारी प्रदान किया गया। इस अवसर पर रमेश ने कहा कि हम ध्यान और योग के माध्यम से अपने जीवन में मन की पवित्रता, मानसिक संतुलन और प्राण ऊर्जा की शक्ति को बढ़ा सकते हैं, जो हमारे जीवन के चहुंमुखी विकास के लिए अति आवश्यक है। इसके माध्यम से हम बच्चों को उनके जीवन के उद्देश्य के प्रति जागरूक कर सकते हैं और एक सफल और अच्छा इंसान बन सकते हैं। सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम में बताये जानकारी को अपने जीवन में लागू करने का संकल्प भी लिया। इस मौके पर कमल बैंगानी, ललिता धारीवाल, मुस्ताक हुसैन खान, कनक जैन, आभास अग्रवाल, नरहरि पटनायक, राजेंद्र चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।