जीवन में एकाग्रता बढ़ाने छात्रों को हनुमान चालीसा पाठ करना चाहिए

भास्कर न्यूज | कांकेर जेपी इंटरनेशनल स्कूल के 10वें स्थापना दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। पहले दिन आयोजित आरोहण कार्यक्रम में प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। दूसरे दिन स्कूल परिसर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया जिसमें पाठकर्ता राजनांदगांव के पंडित गणेश शंकर मिश्रा ने छात्रों को बताया सुंदरकांड का अर्थ ही होता है अच्छा कार्य। सुंदरकांड के माध्यम से बताया गया है की कैसे जीवन में अच्छे कार्य कर जीवन को सफल बनाएं। पूजा अर्चना के बाद छात्रों को संबोधित करते पंडित गणेश शंकर मिश्रा ने सुंदरकांड के प्रसंग के माध्यम से कहा जीवन में हमेशा छोटा बनकर रहना चाहिए। जीवन में कभी भी धन, बल, पद या अन्य किसी चीज के प्राप्त होने पर घमंड नहीं करना चाहिए। छात्रों को अपने जीवन में एक्रागता बढ़ाने हनुमान चालीसा पाठ करना चाहिए। तीन घंटे चले सुंदरकांड पाठ के बाद भजनों की प्रस्तुती की गई जिसमें छात्र जमकर झूमे। इससे एक दिन पहले 17 अप्रैल को आयोजित आरोहण कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि विधायक आशाराम नेताम ने कहा रायपुर, दुर्ग, भिलाई और दिल्ली जैसे विद्यालय की तर्ज पर कांकेर में उसी स्तर के स्कूल की नींव 10 साल पहले तक डाली थी। आज यह स्कूल कांकेर के लिए गौरव बन चुका है। यहां बस्तर से लेकर रायपुर तक के बच्चे पढ़ाई करने आते हैं। विशेष अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अरूण कौशिक ने कहा इस स्कूल में बस्तर संभाग के अलावा, धमतरी, बालोद और रायपुर से बच्चे पढ़ने आते हैं। यह कांकेर के लिए बहुत बड़ी बात है। विद्यालय के निदेशक शंकर गिदवानी ने कहा जेपी इंटरनेशनल स्कूल सिर्फ विद्यालय ही नहीं बल्कि एक परिवार है। इन दस वर्षों में हमने न केवल शैक्षिक क्षेत्र में बल्कि समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है। शैक्षिक सलाहकार गोविंद मुदलियार ने कहा विद्यालय ने शैक्षणिक उत्कृष्टता और समग्र विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई है तथा यह प्रतिबद्धता अनवरत जारी रहेगी। मेधावी छात्रों का किया गया सम्मान: सत्र 2024-25 में नर्सरी से नवमी और ग्यारहवीं की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित करने वाले एवं विद्यालय में पूरे सत्र में शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। स्कूल की पत्रिका आरोहण का विमोचन किया गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *