जुए में हारी रकम की भरपाई के लिए चोरी:कोंडागांव में दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया, 24 घंटे में 2 आरोपी अरेस्ट

कोंडागांव में पुलिस ने जुआ खेलने की लत के कारण चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। माकड़ी थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने आरोपियों से 1.02 लाख रुपए नगद, 2 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और 80 हजार रुपए की बाइक बरामद की है। दोनों ने जुए में हारी रकम की भरपाई के लिए चोरी की थी। जानकारी के मुताबिक, 12 अगस्त को नयापारा माकड़ी निवासी रत्ना दास के घर में दिन में चोरी हुई थी। वे सुबह पति के साथ घर में ताला लगाकर ड्यूटी के लिए गई थीं। दोपहर 3 बजे लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। अलमारी से गहने और कैश गायब थे। साइबर टीम के मदद से आरोपियों की पहचान पुलिस जांच में पता चला कि घटना के समय दो संदिग्ध व्यक्ति घर के आसपास थे। साइबर टीम की मदद से उनकी पहचान की गई। पुलिस ने फरसगांव के श्रवण कुमार कोर्राम (35) और कोंडागांव के छत्र कुमार ध्रुव (37) को गिरफ्तार किया। चोरी के मामले में जा चुके हैं जेल पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे जुआ खेलने के आदी हैं। जुए में हारी रकम की भरपाई के लिए उन्होंने चोरी की थी। दोनों आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। फिलहाल, आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *