जेएन कॉलेज धुर्वा के इंटरनल क्वालिटी एस्योरेंस सेल और भारतीय तटरक्षक के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें इंडियन कोस्ट गार्ड के डिप्टी कमांडेंट नलिन भार्गव समेत अन्य अधिकारियों ने कोस्ट गार्ड में भर्ती के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसमें चयनित होने पर वेतन समेत अन्य सुविधाओं के बारे में प्रकाश डाला। साथ ही इंडियन कोस्ट गार्ड के बारे में कई अन्य जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. एस नेहार, डॉ. हिमावती बिन्हा, डॉ. हर्षमति सिंकू, डॉ. विद्यानंद चौधरी, डॉ. पुष्कर सिंह, डॉ. राजेश कुमार, प्रो. प्रियंका, डॉ. नेहा, डॉ. गालिब, प्रो. विनित, डॉ. सुंदरम समेत अन्य थे।