जेएलकेएम के कार्यकर्ताओं ने मांडू विधायक का पुतला फूंका:विधायक जयराम महतो के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से नाराज कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

रामगढ़ जिले के चैनगढ़ा में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के कार्यकर्ताओं ने मांडू विधायक निर्मल महतो का पुतला दहन किया। यह कार्रवाई विधायक द्वारा जेएलकेएम सुप्रीमो जयराम महतो के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में की गई। JLKM के बढ़ते प्रभाव से आजसू विधायक घबराए: जेएलकेएम कार्यकर्ता जेएलकेएम के केंद्रीय, जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर के सक्रिय सदस्यों ने चैनगढ़ा में विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि जेएलकेएम के बढ़ते प्रभाव से आजसू विधायक घबराए हुए हैं। इसी कारण वे अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। इधर, इस पूरे विवाद पर मांडू विधायक निर्मल महतो ने कहा कि लोकतंत्र में लोग स्वतंत्र हैं और विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला जांच का विषय है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *