रांची | झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी (जेयूटी) का फर्स्ट कनवोकेशन 25 जनवरी को होगा। इसमें राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष गंगवार मुख्य अतिथि होंगे। वहीं, आईआईएम बोधगया के डायरेक्टर प्रो. विजय सहाय वशिष्ठ अतिथि होंगे। वीसी प्रो. डीके सिंह अध्यक्षता करेंगे। रजिस्ट्रार निशिकांत कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ .विप्लव कुमार समेत अधिकारी, डीन और एचओडी रहेंगे। मुख्य अतिथि द्वारा टॉपरों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा।