जेल भेजा गया वाराणसी में गिरफ्तार आजमगढ़ का मोहम्मद आजम:एक दिन पूर्व दुबई जाते समय एयरपोर्ट पर तमंचे के साथ किया गया था गिरफ्तार

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार की रात शारजाह जाने वाले मोहम्मद आजम खान को गिरफ्तार किया गया था। आजम खान की बाग में स्कैन करते समय अवैध तमंचा बरामद किया गया था। इसके बाद इस मामले की सूचना एयरपोर्ट के अधिकारियों ने पुलिस को दी थी मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू कर दी। मोहम्मद आजम खान आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र के बाग बखालिस का रहने वाला है। मोहम्मद आजम खान को एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान IX 183 से शारजाह जाना था। बोर्डिंग पास लेकर एयर इंडिया के काउंटर से यात्री इमीग्रेशन और कस्टम जांच के लिए गया। इसी दौरान जब एयरलाइंस कर्मियों ने बाइक की जांच की तो बैग से अवैध तमंचा बरामद किया गया। दुबई में कपड़ा सिलाई का काम करता है परिवार आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बाग बखालिस के रहने वाले अलीम मोहम्मद का पूरा परिवार दुबई में कपड़े सिलने का काम करता है। इसके साथ ही दुबई में ही सिलाई की चार दुकानें हैं। वही मोहम्मद आजम की गिरफ्तारी को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। जीयनपुर कोतवाली की पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। मोहम्मद आजम आजमगढ़ के शिवली कॉलेज से एलएलबी कर रहा था और भाई दुबई में पिता के साथ काम करते हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *