झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने आठवीं और नौवीं बोर्ड की परीक्षा का शेड्यूल जार कर दिया है। यह परीक्षा 10 मार्च से दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9:45 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी। शेड्यूल के मुताबिक आठवी की 10 मार्च को पहली पाली में हिंदी, अंग्रेजी और अतिरिक्त विषय की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी पाली में गणित, विज्ञान और सोशल साइंस की परीक्षा होगी। वहीं नौवीं की 11 मार्च को पहली पाली में हिंदी-ए, हिंदी-बी और अंग्रेजी की परीक्षा ली जाएगी। दूसरी पाली में गणित और साइंस की परीक्षा होगी। 12 मार्च को पहली पाली में सोशल साइंस और अतिरिक्त भाषा की परीक्षा ली जाएगी। आठवीं और नौवीं बोर्ड की परीक्षा में लगभग 10 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। गौरतलब है कि पहले यह परीक्षा 27 जनवरी से होने वाली थी। लेकिन जैक का अध्यक्ष पद खाली होने के कारण यह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। अब दोबारा इसका शेड्यूल जारी किया गया है। इससे परीक्षार्थी असमंजस में थे कि आखिर कब उनकी परीक्षा ली जाएगी।