जैक बोर्ड की परीक्षा चल रही है। इसमें मंगलवार को मैट्रिक में जिले के सभी 102 केंद्रों में परीक्षा हुई। मैट्रिक में हिन्दी ए और हिन्दी बी विषय की परीक्षा हुई। जिसमें 99.29 प्रतिशत उपस्थिति रही। सभी 102 केंद्रों के लिए 34933 विद्यार्थी आवंटित थे। जिसमें 34684 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए। 249 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा 57 में से 55 केंद्रों पर हुई। इंटर विज्ञान और वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों के लिए अर्थशास्त्र और कला संकाय में मानवशास्त्र विषय की परीक्षा हुई। इसमें 7729 विद्यार्थी आवंटित थे, जिसमें 7680 स्टूडेंट्स उपस्थित रहे। वहीं 49 अनुपस्थित रहे। बुधवार को पहली पाली में मैट्रिक में संगीत विषय की परीक्षा होगी। वहीं द्वितीय पाली इंटरमीडिएट में गणित की परीक्षा होगी।