जैतहरी पुलिस ने अपह्ता बालिका को ढूढ़कर परिजनो को किया सुपुर्द

जैतहरी पुलिस ने अपह्ता बालिका को ढूढ़कर परिजनो को किया सुपुर्द
जैतहरी।
फरियादी ने थाना जैतहरी आकर जबानी रिपोर्ट लेख कराया की वह गाव मे रहकर जेसीबी मे ड्रायवरी का काम करता है उसकी बडी लडकी परिवर्तित नाम गौरी उम्र  16 वर्ष 03 माह की है जो इस वर्ष कक्षा 10 वी की पढाई छोडकर घर मे ही रहती थी स वह  दिनांक 29 अप्रैल को पास के गाव मे था रात करीब 09.30 बजे उसकी पत्नी फोन से बताई की मै करीब 02 बजे घर के बगल मे बनी टंकी मे नहाने चली गई थी फिर नहाकर वापस आई तो देखी की लडकी गौरी घर मे नही थी तब वह अपनी सास से पूछी की लडकी कहा है तो वह बताई की   घर के बाहर कुल्फी लेने गई थी इसके बाद कहा गई उसे नही पता है स फिर वह  नात रिस्तेदारो एवं पड़ोसियों तथा गांव के आसपास  पता किया लडकी का कोई पता नही चला स मुझे शंका है कि मेरी लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर कही भगा ले गया है । रिपोर्ट पर थाना जैतहरी में अपराध धारा 137 ( 2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा  अपह्ता  की तलाश हेतु टीम गठित कर दस्तयाबी हेतु निर्देश दिये गए इसके पालन में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग अनूपपुर के मार्ग निर्देशन में जैतहरी पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए लगातार प्रयास उपरांत दिनांक 13 अप्रैल को अपहृत बालिका को दस्तयाब कर वैधानिक कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष कथन कराकर अपहृत को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया है । उक्त कार्यवाही में थाना जैतहरी के थाना प्रभारी निरी. अमर वर्मा, सउनि जयसिंह,सउनि सुरेश कुमार कोरी ,म.प्र.आर 146 लेखनवती  की सराहनीय भूमिका रही ।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *