जैतहरी पुलिस ने चोरी के सर्विस केबल किया बरामद, आरोपियों को भेजा जेल

जैतहरी पुलिस ने चोरी के सर्विस केबल किया बरामद, आरोपियों को भेजा जेल

जैतहरी। विवरण दिनांक 28 मई 25 को फरियादी संतोष सिंह धुर्वे पिता सुरेश सिंह धुर्वे उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम टकहुली थाना जैतहरी लाइनमैन म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमि.जैतहरी जिला अनूपपुर का आवेदन पत्र सहायक अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमि.जैतहरी द्वारा हस्ताक्षरित लाकर पेश किया कि 21.05.2025 की मध्य रात्रि के दौरान ग्राम पोंडी निवासी छोटू सिंह पिता गुलाब सिंह गोंड एवं हरिश्चन्द्र सिंह पिता मोलसिंह गोड के द्वारा 7 स्पान एल.टी.पोल के केबल तार को चोरी कर लिया गया है उपभोक्ता का प्राप्त आवेदन पश्चात चोरी हुए केबल का नजरी नक्सा बनाकर अवगत कराया गया है कि सब स्टेशन वेंकटनगर से निकली 11 के.व्ही. पोडी फीडर में श्री दरोगा सिंह गोड के नामे अनुदान योजना मे लगा ट्रांसफार्मर अन्तर्गत लगे 10 पी.सी. पोल 10 स्पान मे से 7 स्पान का केबल तार चोरी हो गया है इस घटना से शासन कंपनी को लगभग 142582 रू की आर्थिक छति हुयी है। कृपया प्रकरण में उक्त आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने का कष्ट करें। आवेदन पत्र पर से अपराध धारा 303(2), 3(5) बीएनएस एवं 136 विद्युत अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । दौरान विवेचना उपरोक्त दोनो आरोपी गणों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर मेमोरेण्डम लेख कर कथन लेख किया गया जो चोरी किया तार का सिंघौरा में ज्ञान सिंह के कुआ मे एंव छोटू सिंह उर्फ कृष्णा की बाडी मे रखे पैरा के नीचे छुपाकर रखना बताये जो बताये गये स्थान ज्ञान सिंह के कुआ से 350 मीटर एवं छोटू सिंह की बाडी से 100 मीटर कुल 450 मीटर सर्विस केबल कीमती 142582 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त प्लास बरामद कर आरोपियों के कब्जे से जब्त कर उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर जे आर पर पेश किया गया जो जेल वारंट बनने पर जिला जेल अनूपपुर दाखिल किया गया है। उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर्र रहमान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसरार मंसूरी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में थाना जैतहरी के थाना प्रभारी निरी. अमर वर्मा,  उनि अमरलाल यादव, प्र आर 81 सुखदेव राम भगत, प्र आर 07 बलराम पैकरा ,आर 288 विजय टाटू की सराहनीय भूमिका रही।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *