राजसमंद में श्री अखिल भारतीय जैन एकता मंच का भामाशाह सम्मान समारोह दो मई को हल्दीघाटी में होगा। कार्यक्रम को लेकर आज पत्रिका का विमोचन किया गया। श्री अखिल भारतीय जैन एकता मंच संस्थान नई दिल्ली द्वारा दो मई को आयोजित भामाशाह सम्मान समारोह व जैन एकता सम्मेलन को लेकर खडायता भवन में पत्रिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक मांगी लाल मादरेचा के अनुसार श्री अखिल भारतीय जैन एकता मंच संस्थान नई दिल्ली की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर संस्थान द्वारा आयोजन किया जा रहा है। सम्मान समारोह महाराणा प्रताप संग्रहालय हल्दीघाटी में आयोजित किया जाएगा। एक दिवसीय कार्यक्रम में सुबह सवा 7 बजे चेतक समाधि से संग्रहालय तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। उसके बाद 9 बजे मुख्य सम्मान समारोह शुरू होगा। कार्यक्रम में 9 भामाशाहों को मेवाड़ रत्न ओर एक मेवाड़ नारी रत्न, 3 भामाशाहों को समाज रत्न से सम्मानित किया जाएगा।